आगरा में थाना शमसाबाद के गढ़ी जहान सिंह गांव में पत्नी सुमन की हत्या कर खुदकुशी करने वाले संजय ने इस वारदात की तैयारी पहले से कर रखी थी। उसे सिर्फ एक बहाने की तलाश थी।
पुलिस को ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि वह कहीं से तमंचा और दो कारतूस लेकर आया था। परिवारीजनों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले घर में मौत का यह सामान कभी नहीं देखा।
पुलिस अब मालूम कर रही है कि उसे तमंचा और कारतूस किसने दिए? गोली चलने की आवाज सुनकर सुमन की बहन प्रीति छत पर गई, तो दोनों के शव खून से लथपथ कमरे में पड़े थे। मृतका सुमन की बहन प्रीति की संजय के भाई के साथ शादी हुई थी। दोनों बहनें एक ही घर में रहती हैं।