बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व तहसीलदार के आवास में रह रहे सिपाही की मौत की हकीकत रात 12 बजे से सुबह दस बजे तक के समयांतराल में छिपी हुई है। सबसे आश्चर्यजनक बात है कि मृतक से मात्र चार कदम की दूरी पर उसका फुफेरा भाई सोया था, जिसने गोली चलने की आवाज भी नहीं सुनी। सुबह जब दस बजे वह सोकर उठा तो शेर सिंह का शव उसने ही देखा था।
उन 10 घंटों में छिपा है सिपाही शेर सिंह की मौत का राज, गोली चली पर बगल में सोता रह गया फुफेरा भाई