संयुक्त अस्पताल को ब्लड यूनिट के लिए मिला है अत्याधुनिक फ्रिज
- 50 लाख रुपये कीमत के फ्रिज में 50 यूनिट रक्त रहेगा उपलब्ध
माई सिटी रिपोर्टर
गाजियाबाद। संजयनगर संयुक्त अस्पताल को ब्लड यूनिट के लिए अत्याधुनिक फ्रिज मिला है। 50 लाख रुपये की कीमत के फ्रिज में दस घंटे तक बिना बिजली के भी रक्त सुरक्षित रह सकेगा। अस्पताल में बनकर तैयार यूनिट को जनवरी तक शुरू किया जा सकता है।
संयुक्त जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध हो सके, इसके लिए ब्लड यूनिट को तैयार किया गया है। फिलहाल रक्त लेने के लिए मरीजों को जिला एमएमजी अस्पताल स्थित ब्लड बैंक जाना पड़ता है। ब्लड यूनिट के लिए सभी जरूरी मशीनें भी शासन द्वारा उपलब्ध करा दी गई हैं। जिला औषधि विभाग से इसके लिए लाइसेंस जारी होना है। बताया जा रहा है कि लाइसेंस मिलने के साथ ही मरीजों को रक्त की सुविधा अस्पताल में ही मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेश विज ने बताया कि संयुक्त जिला अस्पताल में 50 लाख की कीमत वाला अत्याधुनिक फ्रिज भी ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फ्रिज की खास बात यह है कि 10 घंटे तक भी बिजली न मिलने पर इसका तापमान नियंत्रित रह सकता है। इसकी स्टारेज क्षमता 50 यूनिट रक्त की है। इसी तरह से डासना और मुरादनगर सीएचसी पर भी फ्रिज शासन से उपलब्ध कराया गया है, यहां सुविधा होने से मरीजों को रक्त की जरूरत होने पर सरकारी अस्पताल नहीं आना पड़ेगा।
---
ट्रॉमा सेंटर को मिलेगा लाभ
सीएमएस डा. नरेश विज ने बताया कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजाें को ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाभ मिल सकेगा। इमरजेंसी में जिला एमएमजी अस्पताल से रक्त मंगाना पड़ता है। इसके अलावा ट्रामा सेंटर में 24 घंटे प्लास्टर की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। एक्सीडेंट का कोई भी केस पहुंचने पर राउंड द क्लॉक प्लास्टर की व्यवस्था ट्रामा सेंटर में उपलब्ध रहेगी।
बिना बिजली के दस घंटे तक सुरक्षित रह सकेगा रक्त