हैदराबाद से पहले हुए 6 सबसे चर्चित एनकाउंटर, जिनसे हिल गया था देश

हैदराबाद में शुक्रवार को वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया, 'ये घटना मौक़ा-ए-वारदात पर क्राइम सीन दोहराने के क्रम में हुई.' पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौक़े से भागने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें ढेर कर दिया गया. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एनकाउंटर की घटना सुबह 3-6 के बीच की है.


बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. बाद में महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था.