CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों के पास पहुंचा प्रियंका का खत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा में मारे गए परिवारों को पत्र लिखकर हर कदम पर साथ देने की बात कही है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और पीएल पुनिया अपनी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का पैगाम लेकर फिरोजाबाद में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे.


उन्होंने मृतक के परिजनों से गोपनीय रूप से मुलाकात की और प्रियंका गांधी का लिखा पत्र मृतकों के परिजनों को दिया. इनका दौरा इतना गोपनीय था कि वहां के जिला प्रशासन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को भी इसकी खबर नहीं लगी. शुक्रवार की शाम कुछ देर रुककर इन नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और खत व सांत्वना देकर वहां से लौट गए.