हाईवे पर गड्ढों से हादसों का खतरा बढ़ा

 हाईवे पर गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। धुंध बढ़ जाने के कारण लोगों की जान आफत में रहती है लेकिन एनएचएआई का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इन दिनों होनें वाले अधिकांश हादसे गड्ढों के कारण ही हो रहे हैं। मंगलवार रात्रि में घने काहरे के दौरान तीन सड़क हादसे हुए जो इन गड्ढों व डिवाइडरों पर संकेतक न होने के चलते हुए हैं।
सर्दी आने से पहले ही हाईवे व डिवाइडरों के आसपास संकेतक लगाए जाते हैं। ताकि घने कोहरे के दौरान कोई हादसा न हो। वहीं गड्ढायुक्त सड़कों की भी मरम्मत कराई जाती है। लेकिन एनएचएआई की लापरवाही लोगों के लिए मुश्किल बनती जा रही है। हाईवे पर गहरे गड्ढे लापरवाही की पोल खोल रहे हैं। वहीं डिवाइडरों के आसपास भी कोई संकेतक भी नहीं लगे हैं। पिलखुवा के अंदर कस्बे से निकलने वाले हाइवे पर तीन स्थानों पर गहरे गड्ढे हैं इसके अलावा सर्विस रोड तथा फ्लाई ओवर के नीचे कई स्थानों पर गड्ढे हादसों का कारण बने हैं। हाईवे की सड़क से कई जगह सफेद पट्टी पूरी तरह से मिट चुकी है। ऐसे में कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय यह पता नहीं चलेगा कि कब सड़क के बीचों बीच पहुंच गए और कब सड़क से नीचे पहुंच गए। हाईवे की सर्विस रोड एवं फ्लाई ओवर के नीचे बने अवैध कट और यू टर्न भी खतरनाक साबित हो रहे हैं। इसके अलावा यहां साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। मंगलवार की रात्रि कोहरे के कारण पिलखुवा ओवरब्रिज पर सेंट्रो कार चलते ट्रक में जा घुसी। गनिमत रही की कोई हादसे में घायल नही हुआ। वहीं दहपा पुलिया के पास बाइक सवार को ऑटो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सुमित नामक युवक घायल हो गया।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक आरपी सिंह का कहना है कि गड्ढायुक्त सड़कों की जल्द मरम्मत कराई जाएगी। वहीं जहां पर संकेतक व रिफलेक्टर नहीं लगे हैं वहां जल्द ही लगवा दिए जाएंगे।