जेल से छह माह के पेरोल पर छूट कर आए सजायाफ्ता कैदी को दिल का दौरा पड़ा गया। इलाज के लिए गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हैं। मृतक के बेटे ने मामले की सूचना थाने में दी हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि कस्बा की रेलवे रोड़ निवासी विनय कुमार को जनपद गाजियाबाद न्यायालय ने हत्या और बलवा के एक मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, और वह तभी से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद चल रहा था। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा उसका छह माह का पेरोल स्वीकृत किए जाने के बाद वह गत 07 अगस्त 2019 को गाजियाबाद की डासना जेल से अपने घर आया था। जिसे आगामी सात फ रवरी को वापस डासना जेल जाना था। उन्होंने बताया कि गत 21 जनवरी को विनय कुमार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक विनय कुमार के बेटे वैभव मित्तल में अस्पताल का मृत्युु प्रमाण पत्र एवं प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है।
पेरोल पर छूट कर आए युवक की इलाज के दौरान मौत