1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त हो सकते हैं। दिल्ली में हिंसा के बीच फिलहाल उनकी तैनाती दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर की गई है। वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे।
गृहमंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। एसएन श्रीवास्तव के कार्यकाल में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था। उस समय वह स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त थे।
दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। अमूल्य पटनायक को दिल्ली विधानसभा के चुनावों को देखते हुए एक महीने का विस्तार दिया गया था। उनका ये विस्तार 29 फरवरी को खत्म हो रहा है।
एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। सीआरपीएफ में उनका कार्यकाल 30 जून, 2021 तक था। वह सीआरपीएफ में प्रति नियुक्ति पर थे। गृहमंत्रालय ने सीआरपीएफ से उन्हें तुरंत प्रभाव से उन्हें रिलीव करने का आदेश दिया है। वह कठिन परिस्थितियों में तुरंत निर्णय लेने में कुशल माने जाते हैं।
उन्होंने जम्मू कश्मीर में एडीजी, पश्चिमी क्षेत्र (सीआरपीएफ) रहते हुए गृह युद्ध जैसी स्थितियों ने निपटने का लंबा अनुभव है। माना जा रहा है कि उनके इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में हिंसा को काबू करने के लिए उनकी तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि वह एक-दो दिन में दिल्ली पुलिस में कार्यभार संभाल लेंगे।
दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल ने उनकी अगुवाई में कई आतंकियों को दबोचा था। इंडियन मुजाहिदीन को खत्म करने का श्रेय भी एसएन श्रीवास्तव को जाता है। दिल्ली में फिलहाल सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं और उनका नाम पुलिस आयुक्त की दौड़ में काफी समय से चल रहा था।