आप कौन हो और कहां से आई हो, ग्लोब में यूएसए (अमेरिका) दिखता है, मैं वहीं से आई हूं। नमस्ते मैम हाउ आर यू। आपको हमारे स्कूल आना कैसा लगा, अब आप इंडिया कब आओगे, आप का पसंदीदा रंग कौन सा है, आप को कौन सा कार्टून देखना पसंद है।
दिल्ली सरकार के मोतीबाग स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूएस की प्रथम महिला व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप से बच्चों ने कुछ ऐसे ही सवाल किए। बच्चों के शानदार स्वागत से अभिभूत मेलानिया ने कहा कि दिन की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती।
मेलानिया ट्रंप मंगलवार को नानकपुरा (मोतीबाग) के सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचीं। यहां परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। नर्सरी के बच्चे कपिल ने उन्हें तिलक लगाया और दूसरी-तीसरी कक्षा की दो छात्राओं ने उन्हें माला पहनाई।
शानदार स्वागत से अभिभूत मेलानिया ने बच्चों को शुक्रिया कहा। इसके बाद वह रूम टू रीड (मिनी लाइब्रेरी) पहुंचीं जहां वह कक्षा चार के बच्चों से रूबरू हुईं। यहां बच्चों ने उन्हें नमस्ते किया तो उन्होंने भी इसका जवाब नमस्ते से दिया।
बच्चों ने पूछा कि आपको यहां आना अच्छा लगा। इस पर उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें अच्छा लगा है। इसके बाद मेलानिया ने पूछा कि कितने बच्चों को स्टेज से डर लगता है। सादगी से वह बच्चों के साथ संवाद करती रहीं। सरकारी स्कूल के बच्चों का आत्मविश्वास देख वह दंग रह गईं। एक बच्चे ने मेलानिया से उनके आगरा ट्रिप के बारे पूछा। मेलानिया लगभग डेढ़ घंटे स्कूल में गुजारे। स्कूल की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप बच्चों द्वारा बनाई गई चार मधुबनी पेटिंग दी गई।